Latest News

Sunday, July 7, 2024

प्रतिबंधित प्लास्टिक कि थैली बेचने पर नगर निगम ने 15 किलों प्लास्टिक के साथ साथ 2600 का जुर्माना वासुला

वाराणसी: प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत दिनांक 07 जुलाई 2024 को नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा रथ यात्रा मेले को प्रतिबंधित प्लास्टिक मुक्त रखने हेतु अभियान चला कर सभी दुकानदारों /वेंडरों से प्लास्टिक का ईस्तेमाल ना करने की हिदायत दिया तो वहीं प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों और वेंडरों से लगभग 15 kg प्लास्टिक के थैले ज़ब्त भी किया गया। 


यह भी पढ़े: नारायण साकार हरि को भगवान का दर्जा देने वाले विडियो के बाद ओपी राजभर का अखिलेश यादव पर निशाना

होप वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा प्राप्त 650 कपड़े के थैलों को प्रभारी प्रवर्तन दल के नेतृत्व में रथ यात्रा मेले में वितरण किया गया। लोगों को प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही कई दुकानदारों के ऊपर प्रतिबंधित प्लास्टिक यूज करने पर कुल रुपया 2600 जुर्माना वसूला गया और लगभग 15 kg प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया गया।

यह भी पढ़े: डीपीआरओ ने गैस कनेक्शन का भुगतान नहीं करने पर नौ सचिवों का वेतन रोका

No comments:

Post a Comment